अगली सुबह जब अमानत की आंख खुली, तो उसने देखा कि वह एक अनजान कमरे में पेट के बल लेटी हुई थी। उसके शरीर में काफी दर्द था। उसका सिर दर्द के मारे फट रहा था। वह अपनी जगह से उठकर बैठते हुए, सिर को दोनों हाथों में पकड़ते हुए बोली, “मैं कहां हूं? और ये... मेरा सिर... ये इतना दर्द क्यों कर रहा है?”
यह कहते हुए अमानत अपने आसपास देखने लगी। लेकिन जैसे ही उसने अपने शरीर की ओर देखा, उसकी आंखें हैरानी में फैल गईं! बिना कपड़ों के, सिर्फ एक ब्लैंकेट में लिपटी हुई... खुद को ऐसी हालत में देखकर अमानत सदमे में आ गई। वह सोचने लगी कि वह यहां इस हालत में कैसे पहुंची?
तभी उसे कुछ-कुछ याद आने लगा—कैसे वाची उसके पास आई थी और उसने पूरी एक बोतल ड्रिंक खत्म कर दी थी। इसके बाद वाची उसे इस रूम में छोड़कर गई थी। उसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसे कुछ भी याद नहीं था।
वह अपना सिर पकड़ते हुए बड़बड़ाई, “मुझे कुछ याद क्यों नहीं आ रहा? क्या हुआ था मेरे साथ?” यह कहते हुए वह लगभग रोने ही लगी थी। कुछ देर तक यूं ही रोने के बाद, वह अपनी जगह से उठी और वॉशरूम की तरफ चली गई। थोड़ी देर बाद वह नहा कर फ्रेश होकर बाहर आई। शॉवर लेने की वजह से उसका शरीर थोड़ा ठीक हो चुका था। उसने अपने कपड़े पहने और चुपचाप उस रूम से बाहर निकल गई और अपने घर की तरफ जाने लगी।
पूरे रास्ते अमानत सब कुछ सोच रही थी—आखिर रात में उसके साथ क्या हुआ था? लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा था।
इधर, दूसरी तरफ...
रघुवंशी इंडस्ट्री...
एक बड़े से केबिन में एक लड़का एक बड़ी सी मिरर वॉल के पास खड़ा सिगरेट पी रहा था। वह लंबे-लंबे कश ले ही रहा था कि तभी केबिन का दरवाजा खुला और एक और लड़का उसके भीतर दाखिल हुआ। पहले लड़के ने बिना उसकी तरफ देखे ही कहा, “आओ लायन, आओ... बताओ, क्या इंफॉर्मेशन लेकर आए हो उसके बारे में?”
उसे सुनते ही लायन, जो दिखने में काफी हैंडसम था, आगे आया और उसे लड़के को देखते हुए बोला, “अधीर सर, मैं उस लड़की के बारे में सारी जानकारी निकाल कर लाया हूं। वह रात को क्लब में अकेली थी, लेकिन कुछ देर बाद उसके पास तीन-चार लड़कियां आईं, जिन्होंने शायद उसे कोई शर्त रखी। उसके बाद उस लड़की ने एक बोतल वाइन पी... जिसके बाद उसे कुछ होश नहीं रहा। तो वे लड़कियां उसे लेकर आपके रूम में छोड़ गईं। इससे यह तो साफ होता है कि वह लड़की अपनी मर्जी से उस रूम तक नहीं आई थी, उसे कोई जानबूझकर आपके रूम में छोड़ गया था।”
लायन की बात सुन अधीर उसकी तरफ मुड़कर बोला, “तो फिर कौन है वह... जिसने उस मासूम की ज़िंदगी को बर्बाद करने की कोशिश की है?”
अधीर की बात का जवाब देते हुए लायन बोला, “अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, सर। लेकिन इतना पता चला है कि उस लड़की का नाम, जिसने अमानत को चलेंज दिया था, वाची सिंघानिया है।”
लायन की बात सुन, अधीर ने सिर हिलाते हुए अपनी डेस्क की तरफ कदम बढ़ाए और फिर चेयर पर बैठते हुए बोला, “मुझे बताओ कि वह लड़की कौन थी... क्या नाम है उसका?”
जिस पर लायन ने जवाब दिया, “सर, उसका नाम अमानत शर्मा है। मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है। उसकी मां बचपन में ही गुजर गई थी। उसके बाद उसके दादा ने दूसरी शादी की, लेकिन सौतेली मां ने कभी उसे अपनाया नहीं। अभी उसकी मास्टर्स चल रही है, लेकिन आज तक उसकी जिंदगी में कोई लड़का नहीं आया।”
लायन की बात सुन अधीर हल्के से हँसा और फिर बोला, “रहती कहां है यह लड़की?”
जिस पर लायन ने जवाब दिया, “सर, वो आईटी में एक फ्लैट लेकर अपनी फैमिली के साथ रहती है और पार्ट टाइम जॉब भी करती है।”
अधीर ने सिर हिलाते हुए कहा, “अच्छा... ठीक है। मुझे यह लड़की अगले दो दिनों में मेरे घर पर चाहिए।”
अधीर की बात सुन लायन चौंक गया! उसने आंखें बड़ी करते हुए अधीर से पूछा, “लेकिन सर...”
उससे पहले कि लायन कुछ और बोल पाता, अधीर ने उसकी बात बीच में काटते हुए कहा, “लेकिन-वेकिन कुछ नहीं! मैंने जो ऑर्डर दिया है, उसे फॉलो करो लायन। जो मेरे ऑर्डर को नहीं मानता, उसके साथ अधीर रघुवंशी क्या करता है... ये तू जानता है!”
अधीर की बात सुनकर लायन ने मजबूरी में सिर हिलाया और बोला, “ठीक है, मैं अगले दो दिनों में उस लड़की को आपके घर ले आऊंगा, सर।” इतना कह कर लायन वहां से बाहर चला गया। अधीर ने अपनी सिगरेट का आखिरी कश भरते हुए उसे ऐशट्रे में बुझा दिया।
केबिन से बाहर निकलते ही लायन ने लंबी सांस ली और खुद से बड़बड़ाने लगा, “पता नहीं इस आदमी के दिमाग में क्या-क्या चलता रहता है! ना जाने कैसे-कैसे ऑर्डर देता है... और मुझे हर बार वही पूरे करने पड़ते हैं!” वह लिफ्ट की ओर बढ़ते हुए बोला, “कभी किसी का पीछा करना, तो कभी किसी लड़की को अगवा करने का हुक्म! ये सब कोई आसान काम नहीं है... लेकिन अधीर रघुवंशी के लिए मना करने का मतलब है अपनी मौत को बुलावा देना।” ऐसे ही बड़बड़ाते हुए लायन बिल्डिंग से बाहर निकल गया।
इधर अमानत अपने फ्लैट पर पहुंच चुकी थी, उसने जैसे ही कदम घर के अंदर रख एक कड़कती हुई औरत की आवाज उसके कानों में पड़ी आ गई? महारानी कहां गायब थी सारी रात?
उस आवाज को सुनते ही अमानत सहम गई उसने एक नजर लिविंग एरिया में देखा जहां पर एक औरत अपनी कमर पर अपने दोनों हाथ का खड़ी थी उसने ब्लैक कलर की नेट की साड़ी पहन रखी थी उस औरत की उम्र लगभग 30 साल होगी। वो दिखने में भी काफी सुंदर थी।
उस औरत का चेहरा गुस्सेअमानत कीबात का जवाब से तम तमा रहा था, उसे गुस्से में देख अमानत धीरे से बोली “वो मां मैं कल रात एक फ्रेंड के घर रुक गई थी।
अमानत की बात सुन वो औरत बोली “तो फिर वापस ही क्यों आई मर क्यों नहीं जाती तू।
अपनी मां के इतने कड़वे बोल सुन अमानत का चेहरा उतर गया और वो दौड़ कर अपने रूम में चली गई ।
क्या होगा अब आगे?
Write a comment ...